कोरोना वायरस से चीन में हा-हा कार का साथी 27 अन्य राज्यों पर असर।



कोरोना वायरस चीन में सबसे तेजी से फैल रहा है।सबसे बड़ा हमला, इस शहर में 1 दिन में लगे लाशों के ढेर




Coronavirus


कोरोना वायरस  मैं सबसे बड़ा हमला किया. इस हमले में उसने एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को मौत के मामला सामने आया है,  पूरे चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस  की वजह से सबसे ज्यादा 302 मौतें हुईं. इसके पहले किसी भी दिन इतनी ज्यादा मौतें नहीं हुई थीं. यानी हर घंटे करीब 12 मौतें, मामला सामने आया है, इसी राज्य की राजधानी है वुहान जहां से कोरोना वायरस फैला है, चमगादर और सांप के सूप पीने से।




Coronavirus


कोरोना वायरस  की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 65,474 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 61704 संक्रमित लोग तो सिर्फ चीन में ही हैं, दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1437 लोग मारे जा चुके हैं, इनमें से 1437 तो सिर्फ चीन में ही मारे गए हैं, अब जापान ने भी अपने यहां एक कोरोना वायरस पीड़ित के मरने की पुष्टि की है, साथ ही पूरे देश में फैल रहा है।





चीन ने हुबेई प्रांत में तो कई बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया है, क्योंकि ये लोग बीमारी को संभाल पाने में असफल हो गया साथ ही आपको बता दें कि कोरोना वायरस सार्स से भी ज्यादा खतरनाक हो चुका है, जिसे संभालना भारी पड़ रहा है


2003 में फैले सार्स से कुल 8436 लोग संक्रमित हुए थे. जबकि 811 लोग मारे गए थे, यानी कुल संक्रमित लोगों में से 10 फीसदी लोगों की मौत हुई थी 





2009 में फैले स्वाइन फ्लू  से पूरी दुनिया की 20 फीसदी आबादी संक्रमित हुई थी. जबकि 2,83,497 लोगों की मौत हुई थी. यह दुनिया की सबसे खतरनाक महामारियों में से एक थी. 


करोना वायरस चीन समेत 27-28 राज्यों में फैल चुका है। जिसके कारण स्वास्थ्य व्यवस्था को सूचित कर दिया गया है एवं सभी राज्य यह जानकारी जनकरी कर जारी कर दिया दिया गया है।


Tausifur Rahman (Blogger) Cousins Facts Zone वेबसाइट पर आपको बहुत ही सरल भाषा में जानकारियाँ प्रदान की जाती है। आप लोगों के लिए हमने इस वेबसाइट की शुरुआत की जिसका लक्ष्य विभिन्न प्रकार की जानकारियों को आप तक पहुँचाना है। यदि किसी भी लेख के संबंध में आपके कोई सवाल है या किसी तरह का सुझाव है तो आप हमसे पूछ सकते है।Cousins Facts Zone की टीम आपके सवालों के जवाब ज़रुर देगी। अधिक जानकारी के लिए जुड़े हमारे साथ Social Media पर।

0 Response to "कोरोना वायरस से चीन में हा-हा कार का साथी 27 अन्य राज्यों पर असर।"

Post a Comment