इंडिया का पहला 5G स्मार्टफोन 25 फरवरी को होगा लॉन्च
इंडिया का पहला 5G स्मार्टफोन smartphone नया लुक इस फोन में होने वाला 25 फरवरी को होगा लॉन्च
5G smartphone
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे इस फोन को कंपनी 'भारत का पहला 5G स्मार्टफोन' के तौर पर टीज़ कर रही है और कुछ ऐसा ही iQoo का भी दावा है। हालांकि आईको अपने फ्लैगशिप iQoo 3 को भारत में 25 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। रियलमी द्वारा साझा किए गए Realme X50 Pro 5G लॉन्च इनविटेशन के अनुसार, फोन नई दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा और इवेंट का लाइव स्ट्रीम दोपहर 12Pmबजे से शुरू होगा
5G smartphone new look
वीवो के सब-ब्रैंड IQOO इंडिया का पहला 5G स्मार्टफोन लाने के लिए तैयार है. कंपनी का फोन IQOO 3 भारत में इस नए फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट (flipkart) पर जारी कर दिया गया है, जहां से इसकी कुछ जानकारी कंफर्म हो गई हैं. फ्लिपकार्ट से पता चला है कि फोन को AnTuTu पर अब तक का सबसे ज़्यादा स्कोर मिला है. यानी कि ये फोन अब तक का सबसे पावरफुल फोन साबित होने वाला है, और सबसे अच्छा स्मार्टफोन पहले नंबर पर आ सकते है
मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स 5G फोन में।
इसके अलावा पिछले कुछ समय से आई अफवाहों की मानें तो फोन की कुछ और जानकारियां भी सामने आई हैं. कहा जा रहा है कि फोन में 6.44 इंच का AMOLED पैनल डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि HD रेजोलूशन के साथ आएगा
स्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा
कैमरे को लेकर आई अफवाहों में कहा जा रहा है कि फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा. साथ ही पंच होल के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. इसके अलावा फोन में पावर के लिए 4,410 mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 55W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कंपनी के मुताबिक IQOO 3 परफॉर्मेंस और बेस्ट 5G टेक्नोलॉजी का कॉम्बो होगा. ये बेस्ट परफॉर्मेंस, बेहतरीन कैमरा, ज़्यादा चलने वाली बैटरी और सबसे शानदार गेमिंग का एक्सपीरिएंस देगा.
इसकी कीमत की बात करें तो हो सकती है कुछ प्रकार
फिलहाल कंपनी ने 50 हजार होने की सम्भावना है,IQOO 3 की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि 60,000 रुपये के सेगमेंट में वनप्लस और सैमसंग को टक्कर दे सकता है!
यह पोस्ट पसंद आता तो अपने दोस्त को शेयर करे.
0 Response to "इंडिया का पहला 5G स्मार्टफोन 25 फरवरी को होगा लॉन्च"
Post a Comment