LPG,गैस में अगले महीने आ सकती हैं, कीमतों में कमी।



रिपोर्ट के मुताबिक आपके LPG गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद एक राहत की खबर आ रही है. केंद्र सरकार बहुत जल्द रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर सकती है, इस बाबत संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. अगले 10 से15 दिनों में आपको अच्छी खबर मिल सकती हैं।




एलपीजी गैस


सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर कुछ इस प्रकार बात उठाई है


केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि रसोई गैस की कीमतों में मार्च में कमी आ सकती है. उन्होने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के आई तेजी की वजह से ही भारत में LPG सिलेंडर की कीमतों में इझाफा हुआ था. लेकिन अब बाजार में कीमतें नियंत्रण में है और जल्द इसका फायदा आम उपभोक्ताओं को मिलेगा।




एलपीजी गैस


फरवरी महीने में महंगा हुआ था गैस सिलेंडर


देश में गैस विपणन कंपनियों ने पिछले हफ्ते ही LPG गैस की कीमतों में इजाफा किया था, बिना सब्सिडी वाली 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 144.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गई है, और बात की जाए तो फरवरी महीने में काफी एलपीजी गैस महगा हो चुका था जिसके लिए योजना बनाई गई है, इस योजना का लाभ आपको जल्दी मिलना शुरू हो जाएगा।







Tausifur Rahman (Blogger) Cousins Facts Zone वेबसाइट पर आपको बहुत ही सरल भाषा में जानकारियाँ प्रदान की जाती है। आप लोगों के लिए हमने इस वेबसाइट की शुरुआत की जिसका लक्ष्य विभिन्न प्रकार की जानकारियों को आप तक पहुँचाना है। यदि किसी भी लेख के संबंध में आपके कोई सवाल है या किसी तरह का सुझाव है तो आप हमसे पूछ सकते है।Cousins Facts Zone की टीम आपके सवालों के जवाब ज़रुर देगी। अधिक जानकारी के लिए जुड़े हमारे साथ Social Media पर।

0 Response to "LPG,गैस में अगले महीने आ सकती हैं, कीमतों में कमी।"

Post a Comment