WhatsApp;- 5 खास ट्रिक जो उपयोग करना होजाता है आसान !



WhatsApp;-पर ये करें पांच सीक्रेट ट्रिक्स मजेदार हो जाएगी चैटिंग ?




WhatsApp trick


(1) बिना फोन छुए रहें ऑनलाइन ऑफिस में काम करने के दौरान फोन में बार-बार वॉट्सऐप मेसेज को चेक करने में परेशानी होती है। हालांकि, एक तरीका है जो आपको बिना फोन टच किए ऑनलाइन रहने में मदद करेगा। ऐसा करने के लिए अपने कंप्यूटर में वॉट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन डाउनलोड कर लें। यह काफी सहूलियत भरा है और आप इसके जरिए चैटिंग और कंप्यूटर में सेव फाइल्स को भी अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकते हैं।




WhatsApp trick


(2) हैंड्स फ्री वॉइस नोट रिकॉर्ड करें वॉइस नोट्स वॉट्सऐप के सबसे पॉप्युलर फीचर्स में से एक है। हालांकि, यह बहुत कम यूजर ही जानते हैं कि वॉइस नोट्स को हैंड्स-फ्री भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके लिए आपको चैट विंडो में नीचे दाईं तरफ दिए गए माइक्रोफोन आइकन को केवल ऊपर स्वाइप करना है। ऐसा करने के बाद रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। मेसेज रिकॉर्ड करने के बाद सेंड बटन पर टैप कर दें।




WhatsApp trick


(3) तय करें ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है और कौन नहीं वॉट्सऐप ग्रुप फ्रेंड्स और फैमिली से एक कनेक्ट रहने का बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, कई बार किसी कॉन्टैक्ट के जरिए अनजान ग्रुप में ऐड होने से इरिटेशन भी होती है। इससे बचने के लिए वॉट्सऐप अपने यूजर्स को एक खास फीचर देता है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर दिए गए Everyone My Contacts our My Contacts Except ऑप्शन्स में से My Contacts Except सिलेक्ट करना है। इस ऑप्शन की मदद से आप उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं जिनके जरिए आप ऐड होना या नहीं होना चाहते हैं। 





(4) मेन मेसेज को करें बुकमार्क वॉट्सऐप चैटिंग में किसी पुराने मेसेज को सर्च करने का ऑप्शन नहीं मिलता इसके लिए आपको पुरानी चैट्स पर जाने के लिए काफी स्क्रॉल करना पड़ सकता है। इस समस्या से बचने कि लिए आप उस मेसेज को 'स्टार मार्क' कर सकते हैं, जिसकी आपको बाद में भी जरूरत पड़ सकती है। किसी मेसेज को स्टार मार्क करने के लिए उसे देर तक प्रेस करें और ऊपर दिए गए स्टार आइकन पर टैप कर दें।





(5) फेवरिट कॉन्टैक्ट और ग्रुप को करें पिन लंबी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट होने के कारण कभी-कभी परेशानी भी होती है। अगर आप नहीं चाहते कि जरूरी बात करने के लिए आपको अपने फेवरिट कॉन्टैक्ट या ग्रुप को को लंबी लिस्ट में बार-बार सर्च करना पड़े, तो आप उन्हें पिन टू टॉप कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में किसी भी कॉन्टैक्ट या ग्रुप को देर तक प्रेस करने पर ऊपर पिन का आइकन आ जाता है। इसे टैप करके आप चैट को पिन कर सकते हैं। आईफोन में ऐसा करने के लिए उस चैट को राइट स्वाइप करें जिसे आप पिन करना चाहते हैं।





Tausifur Rahman (Blogger) Cousins Facts Zone वेबसाइट पर आपको बहुत ही सरल भाषा में जानकारियाँ प्रदान की जाती है। आप लोगों के लिए हमने इस वेबसाइट की शुरुआत की जिसका लक्ष्य विभिन्न प्रकार की जानकारियों को आप तक पहुँचाना है। यदि किसी भी लेख के संबंध में आपके कोई सवाल है या किसी तरह का सुझाव है तो आप हमसे पूछ सकते है।Cousins Facts Zone की टीम आपके सवालों के जवाब ज़रुर देगी। अधिक जानकारी के लिए जुड़े हमारे साथ Social Media पर।

0 Response to "WhatsApp;- 5 खास ट्रिक जो उपयोग करना होजाता है आसान !"

Post a Comment